scorecardresearch
 
Advertisement

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है (Headquarter of Royal Enfield, Chennai). यह कंपनी निरंतर उत्पादन में सबसे पुराना वैश्विक मोटरसाइकिल ब्रांड है.इसकी ,बसे नई मॉडल नई गोअन क्लॉसिक एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो इसे रेगुलर क्लॉसिक से बिल्कुल अलग बनाती है. इसे नवंबर 2024 में कंपनी के मोटोवर्स राइडिंग फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया था (Royal Enfield New Model).

पहली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का निर्माण 1901 में इंग्लैंड की एनफील्ड साइकिल कंपनी द्वारा किया गया था, जो रॉयल एनफील्ड बुलेट के डिजाइन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली मोटरसाइकिल डिजाइन थी (First Royal Enfield Bike). 

स्वदेशी भारतीय मद्रास मोटर्स द्वारा रॉयल एनफील्ड से लाइसेंस प्राप्त, कंपनी अब एक भारतीय वाहन निर्माता, आयशर मोटर्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है. कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, उल्का 350, क्लासिक 500, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल और कई अन्य सहित क्लासिक दिखने वाली मोटरसाइकिल बनाती है. साथ ही, रॉयल एनफील्ड भी रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी साहसिक और ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल भी बनाती है. उनकी मोटरसाइकिलें सिंगल-सिलेंडर और ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस होती हैं. पहली बार 1901 में निर्मित, रॉयल एनफील्ड दुनिया का सबसे पुराना मोटरसाइकिल ब्रांड है (Royal Enfield Oldest Brand of Motorcycle).
 
 

और पढ़ें

रॉयल एनफील्ड न्यूज़

Advertisement
Advertisement