scorecardresearch
 
Advertisement

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक ऐसा नाम है जो भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी क्लासिक और दमदार बाइक्स के लिए मशहूर है. इसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई थी, लेकिन आज यह भारत में सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक बन चुका है. इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है (Headquarter of Royal Enfield, Chennai).

यह कंपनी निरंतर उत्पादन में सबसे पुराना वैश्विक मोटरसाइकिल ब्रांड है. 

रॉयल एनफील्ड की स्थापना 1891 में इंग्लैंड में हुई थी. पहले यह कंपनी साइकिल और बंदूकें बनाती थी. बाद में, 1901 में इसने पहली मोटरसाइकिल बनाई रॉयल एनफील्ड. इस बुलेट के डिजाइन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली मोटरसाइकिल डिजाइन थी (First Royal Enfield Bike). 

1955 में भारत सरकार ने पुलिस और सेना के लिए मजबूत मोटरसाइकिलों की जरूरत महसूस की, जिसके बाद रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भारत में असेंबल किया जाने लगा. 1994 में इसे एिशर मोटर्स (Eicher Motors) ने अधिग्रहित कर लिया और तब से यह पूरी तरह से भारतीय कंपनी बन गई. स्वदेशी भारतीय मद्रास मोटर्स द्वारा रॉयल एनफील्ड से लाइसेंस प्राप्त, कंपनी अब एक भारतीय वाहन निर्माता, आयशर मोटर्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है.

कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, उल्का 350, क्लासिक 500, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल और कई अन्य सहित क्लासिक दिखने वाली मोटरसाइकिल बनाती है. 
 
 

और पढ़ें

रॉयल एनफील्ड न्यूज़

Advertisement
Advertisement