scorecardresearch
 
Advertisement

रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650

रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650

रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650

रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650 मोटरसाइकिल को भारत में जनवरी 2023 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयारी हो चुकी है (Royal Enfield Super Meteor 650 Lunch in India). यह नई बाइक 648 सीसी बुलेट के आकार की मोटरसाइकिल है जो चालक को एक एडवेंचेर राइड का वादा करती है. Super Meteor 650 में 248 सीसी इंजन लगा है जो 47 बीएचपी की ताकत पैदा करता है (Royal Enfield Super Meteor 650 Engine). 

इसमें ढेर सारी विशेषताएं भी हैं जो इसे बाकी सुरक्षा सुविधाओं और एर्गोनोमिक डिजाइन सहित बाकी से अलग बनाती हैं. रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650 मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत 3.50 लाख है (Royal Enfield Super Meteor 650 Price). इसका अभी एक ही वेरिएंट है. पावर के लिए बीएस6 इंजन है. बाइक Super Meteor 650 पर आगे और पीछे दोनों ब्रेक हैं (Royal Enfield Super Meteor 650 Feature).

पहली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का निर्माण 1901 में इंग्लैंड की एनफील्ड साइकिल कंपनी द्वारा किया गया था, जो रॉयल एनफील्ड बुलेट के डिजाइन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली मोटरसाइकिल डिजाइन थी (First Royal Enfield Bike).

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है (Headquarter of Royal Enfield, Chennai). यह कंपनी निरंतर उत्पादन में सबसे पुराना वैश्विक मोटरसाइकिल ब्रांड है.

 

और पढ़ें

रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650 न्यूज़

Advertisement
Advertisement