scorecardresearch
 
Advertisement

आरपीएन सिंह

आरपीएन सिंह

आरपीएन सिंह

आरपीएन सिंह, राजनेता 

कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (Ratanjit Pratap Narain Singh), जिन्हें आरपीएन सिंह के लोकप्रिय नाम से जाना जाता है (RPN Singh), एक भारतीय राजनेता और भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री हैं (RPN Singh Ministry). उन्हें पडरौना के राजा साहब के नाम से भी जाना जाता है. वह 15वीं लोकसभा में कुशीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे (MP from Kushinagar Constituency). 16वीं लोकसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजेश पांडे से हार गए थे. 

आरपीएन सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (पडरौना) के एक शाही सैंथवार परिवार से हैं और पिछड़ी जाति सैंथवार-कुर्मी से ताल्लुक रखते हैं (Royal Ssainthwar Family of Padrauna). उन्होंने दून स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है. मई 2014 में, वह दून के पूर्व छात्र निकाय द दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसाइटी के अध्यक्ष बने थे (RPN Singh Education).

उनका विवाह 7 दिसंबर 2002 को सोनिया सिंह (एनडीटीवी में एंकर और संपादकीय निदेशक) से हुआ था (RPN Singh Wife), और उनकी तीन बेटियां हैं (RPN Singh Daughters). उनके पिता स्वर्गीय कुंवर सी.पी.एन. सिंह, कुशीनगर के सांसद और 1980 में इंदिरा गांधी कैबिनेट में रक्षा राज्य मंत्री भी थे (RPN Singh Father).

आरपीएन सिंह लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले 1996 से 2009 तक पडरौना सीट से विधायक भी थे. वह 1997-1999 तक उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे. सिंह 2003-2006 तक एआईसीसी के अध्यक्ष रहे थे. वह  2009-2011 तक केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री रहे. 2011-2013 तक वे केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और कॉर्पोरेट मामले के राज्य मंत्री थे (RPN Singh Political Career). 
 

और पढ़ें
Follow आरपीएन सिंह on:

आरपीएन सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement