scorecardresearch
 
Advertisement

RRR

RRR

RRR

RRR, फिल्म

फिल्म RRR एक भारतीय तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) और डी.वी.वी.दानय्या (D. V. V. Danayya) द्वारा निर्मित हैं. फिल्म में एन. टी. रामा राव जूनियर (N. T. Rama Rao Jr.) और राम चरण (Ram Charan) के साथ अजय देवगन (Ajay Devgan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अभिनय किया है, और समुथिरकानी (Samuthirakani), एलिसन डूडी (Alison Doody), रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson), ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris) और श्रिया सरन (Shriya Saran) सहायक भूमिकाएं निभाई हैं (Star Casts in RRR). यह दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू (चरण) और कोमाराम भीम (राम राव) के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी (RRR Story Line).

इस फिल्म की औपचारिक रूप से मार्च 2018 में घोषणा की गई थी और फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी नवंबर 2018 में हैदराबाद में शुरू हुई थी. फिल्म  की शूटिंग पूरे भारत में हुई है. साथ ही, कुछ दृश्यों को यूक्रेन और बुल्गारिया में भी शूट किया गया है (RRR shooting in Ukraine and Bulgaria). आरआरआर फिल्म की लागत 400 करोड़ रुपए है (Budget of RRR). RRR को 30 जुलाई 2020 को रिलीज करना था लेकिन बनने में देरी और उसके बाद COVID-19 महामारी के कारण कई बार स्थगित किया गया. अब ये बड़े पर्दे पर 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी (RRR scheduled to be released). 
 

और पढ़ें

RRR न्यूज़

Advertisement
Advertisement