scorecardresearch
 
Advertisement

रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) भारत के राज्य उत्तराखंड  का एक जिला है. यह गढ़वाल मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,984 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

रुद्रप्रयाग जिले में पौड़ीगढ़वाल लोकसभा का आंशिक क्षेत्र ((Lok Sabha constituency) और दो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, केदारनाथ और रुद्रप्रयाग आते हैं (Assembly Constituency). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक रुद्रप्रयाग की जनसंख्या (Population) 2 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 122 लोग रहते हैं (Density). इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 1114 है. इसकी 81.30 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 93.90 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 70.35 फीसदी है. (Rudraprayag literacy)

इस जिले का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया है. रुद्रप्रयाग जिला, अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के संगम पर स्थित है. यह पंच प्रयागों के साथ ही अलकनंदा नदी के पांच संगम में से एक हैं. शिव और जगदम्बा मंदिर महान धार्मिक महत्व के मंदिर हैं (Alaknanda and Mandakini Rivers).

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित मशहूर पर्यटकों स्थलों में गुप्तकाशी, उखीमठ, चोपता, गौरीकुंड और केदारनाथ है. यहां स्थित केदारनाथ मंदिर का शिव लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, साथ ही चार धाम और पंच केदार में गिना जाता है.(Kedarnath) केदारनाथ मंदिर जाने के लिए गौरीकुंड से शुरु होता है. गौरीकुंड उत्तराखंड के प्रमुख स्थानों जैसे ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून से जुड़ा हुआ है (Rudraprayag Gaurkund).


     
 

और पढ़ें

रुद्रप्रयाग न्यूज़

Advertisement
Advertisement