scorecardresearch
 
Advertisement

रुसलान

रुसलान

रुसलान

Film

रुसलान (Ruslaan) एक आगामी हिन्दी फिल्म है. बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने 19 अप्रैल 2023 को इस फिल्म की घोषणा की. आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण करते हुए खबर साझा की. कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित (Ruslaan Director) इस फिल्म में फेमस तेलुगू स्टार जगपति बाबू (Jagapathi Babu) भी नजर आएंगे, जिन्हें 'गायम', 'अनुकोकुंडा ओका रोजू', 'मनोहरम' और 'समनयुडु' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री सुश्री मिश्रा (Sushrii Mishraa) नजर आएंगी. इस परियोजना को श्री सत्य साई कला बैनर के तहत केके राधामोहन द्वारा निर्माण किया गया है. आयुष शर्मा की आखिरी रिलीज 2021 की 'एंटीम' थी, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आए थे.

और पढ़ें

रुसलान न्यूज़

Advertisement
Advertisement