scorecardresearch
 
Advertisement

साबरकांठा

साबरकांठा

साबरकांठा

साबरकांठा

साबरकांठा (Sabarkantha) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. यह जिला गुजरात राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित है. जिले का प्रशासनिक मुख्यालय अहमदाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर हिम्मतनगर है. साबरकांठा जिला उत्तर पूर्व में राजस्थान राज्य, पश्चिम में बनासकांठा और मेहसाणा जिले, दक्षिण में गांधीनगर और दक्षिण-पूर्व में अरावली जिले से घिरा हुआ है. इसका क्षेत्रफल 7,394 वर्ग किलोमीटर है (Geographical area).            

साबरकांठा जिले के अंतर्गत एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) और 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक साबरकांठा जिले की जनसंख्या (Population) 24 लाख से ज्यादा है और यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 328 लोग रहते हैं. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 952 महिला है. इस जिले की 75.79 फीसदी जनसंख्या साक्षर है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 86.44 फीसदी और महिला साक्षरता दर 64.69 फीसदी है. (Sabarkantha Literacy).

साबरकांठा जिले की पश्चिमी सीमा पर साबरमती नदी बहती है. कर्क रेखा इस जिले से होकर गुजरती है. इसका उत्तर-पूर्वी भाग अरावली पहाड़ियों से आच्छादित है. इस जिले की मुख्य नदियों में साबरमती, मेशवो, वात्रक, हाथमती, मजूम, वैदी, हरनव और खारी शामिल हैं (Natural Phenomenon of Sabarkantha) 

साबरकांठा जिले को 4 राजस्व उप-मंडलों और 8 तालुकों में विभाजित किया गया है. जिले में 6 नगर पालिकाएं हैं. पोशिना, खेड़ब्रह्मा और विजयनगर तालुका पहाड़ी और वन क्षेत्र हैं और मुख्य रूप से आदिवासी तालुका हैं. जिले के एक छोटे से गांव पुंसारी को गुजरात के सर्वश्रेष्ठ गांव के रूप में चुना जा चुका है (Social Structure of Sabarkantha). 

साबरकांठा जिले में स्थित पोलो फॉरेस्ट नेचर और एडवेंचर को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छा पर्यटक स्थल है. पोलो गुजरात के सबसे प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. यह अपनी हरियाली, जंगल और मिलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई तरह के आकर्षक वनस्पतियों और वन्य जीवों की मौजूदगी है. यह दुर्लभ पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियों का अभयारण्य होने के कारण बर्ड वॉचर्स डिलाइट है (Tourist Places of Sabarkantha).
 

और पढ़ें

साबरकांठा न्यूज़

Advertisement
Advertisement