scorecardresearch
 
Advertisement

सचिन पायलट

सचिन पायलट

सचिन पायलट

सचिन पायलट, राजनेता

भारतीय राजनेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था (Date of Birth). एक युवा नेता के रूप में वे राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रहे हैं. 

बतौर कांग्रेस पार्टी सदस्य, वे 2018 से टोंक के विधायक के रूप में राजस्थान विधान सभा के सदस्य हैं. सचिन संसद सदस्य बनने वाले भारत के सबसे युवा नागरिक रहे हैं (youngest citizen). उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री थे, उनकी मां का नाम रमा पायलट है (Father Mother). 

सचिन पायलट की स्कूली शिक्षा एयरफोर्स बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली से हुई (Air Force Bal Bharati School, New Delhi), और उनके पास सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है (St. Stephens College). और उन्होंने आईएमटी गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया है (I.M.T. Ghaziabad). पायलट ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया स्थित पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के वार्लटन स्कूल से एमबीए किया है (Wharton School of the University of Pennsylvania).

सचिन पायलट का विवाह सारा अब्दुल्लाह से 15 जनवरी 2004 को हुआ, जो कश्मीरी नेता और जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह की पुत्री हैं (Sachin Pilot married Sara Abdullah). इनके दो बेटे हैं, आरन और विहान (Sachin Pilot Son). पायलट 2004 लोकसभा चुनावों में महज 26 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा सांसद के तौर पर दौसा चुनाव क्षेत्र से चुने गए थे (youngest MP in India). उन्होंने 17 दिसंबर 2018 को अशोक गहलोत सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी (Deputy Chief Minister of Rajasthan).
 
उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @SachinPilot है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम Sachin Pilot है. वे इंस्टग्राम पर sachinpilot यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

सचिन पायलट न्यूज़

Advertisement
Advertisement