साधो बैंड
साधो बैंड (Sadho Band) दिल्ली स्थित एक लोक-पॉप बैंड है. यह भारत के अलग-अलग लोक संगीत के धुनों को आधार बनाकर म्यूजिक को कम्पोज करता है. साधो बैंड में कुल नौ सदस्य हैं, जिनमें मयंक और जतिन इसके दो मुख्य संगीतकार हैं (Sadho Band Team Member). आमतौर पर साधो बैंड का संगीत किसी खास विषय पर आधारित होता है, पर अपने गायन में संगीत के हर रुपों को शामिल करने की उनकी विशेषता उन्हें खास बनाती है.
साधो बैंड नियमित रूप से शादी के कार्यक्रम, कॉर्पोरेट कार्यक्रम और स्टेज शोज के लिए परफॉर्म करता है (Sadho Band Shows). यह बैंड भारत के असम, यूपी, राजस्थान और केरल से लेकर कश्मीर और उड़ीसा तक के लोक गीतों की धुन तैयार करता है (Sadho Band Folk Songs). उन्होंने हर राज्य से प्रेरणा लेने की पूरी कोशिश की है. साधो बैंड भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता की अनुभव कराता है. सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने के लिए यह बैंड संगीत की अलग-अलग शैलियों के अतिथि संगीतकारों के साथ मिलकर भी काम करता है.