सादिया खातीब
सादिया खातीब (Sadia Khateeb Actress) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं. उन्होंने 2020 विधु विनोद चोपड़ा की निर्देशित फिल्म ‘शिकारा’ (Film Shikara) से अभिनय की शुरुआत की (Sadia Khateeb Debut).
सादिया का जन्म 18 सितंबर 1997 को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हुआ था (Sadia Khateeb Age). उनका पालन-पोषण भी जम्मू और कश्मीर में ही हुआ था (Sadia Khateeb from Jammu-Kashmir). अपनी पहली फिल्म से पहले उन्होंने एजुकेशन गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जम्मू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं (Sadia Khateeb Education).
उनकी अगली फिल्म रक्षा बंधन है. इस फिल्म में वो सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगी. यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसके निर्देशक आनंद एल राय हैं और जी स्टूडियोज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स इसके निर्मिता है. इस फिल्म को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है (Sadia Khateeb Upcoming Film Raksha Bandhan). यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी (Film Raksha Bandhan Release Date)
एक्टर जॉन अब्राहम और सादिया की फिल्म द डिप्लोमेट होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. आजतक की टीम ने फिल्म की स्टारकास्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान, जॉन अब्राहम ने बताया कि उन्होंने खुद को डिप्लोमेट के रोल में कैसे ढाला. देखें मूवी मसाला.