scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आजतक लखनऊ 2024

साहित्य आजतक लखनऊ 2024

साहित्य आजतक लखनऊ 2024

साहित्य आज तक- भारतीय भाषा, साहित्य, कला और मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा मेला है. भारत के सबसे तेज और सबसे बड़े हिंदी न्यूज चैनल 'आज तक' द्वारा हर साल सजने वाला यह महाकुंभ एक बार फिर सज रहा है. इस वर्ष 'साहित्य आज तक' लखनऊ में 20 और 21 जनवरी को आयोजित हो रहा है. गीत, संगीत, शायरी, कविता, नाटक, विचार, विमर्श और चिंतन के दिग्गजों से गुलजार इस महासंगम के पीछे 'आज तक' का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी और आम जनता को भारतीय भाषा, कला, संगीत और संस्कृति से सीधे जोड़ना है. 'आज तक' की ख़बरों की तरह ही साहित्य भी जन-जन तक पहुंचे, हमारा यही प्रयास है.

साहित्य के इस महाकुंभ 'साहित्य आज तक' के दौरान इन दो दिनों में देश-दुनिया में मशहूर कवि, लेखक, कलाकार, संगीतकार, नाटककार, अभिनेता, रंगकर्मी, चिंतक और विचारक एक जगह, एक साथ इकट्ठा होंगे. 'साहित्य आज तक' में साहित्य के साथ ही होगा सुर, सजेगी संगीत की महफिल, होगा चिंतन, विचार और सार्थक संवाद भी... साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आज तक' में रजिस्ट्रेशन पर एंट्री फ्री है.

और पढ़ें

साहित्य आजतक लखनऊ 2024 न्यूज़

Advertisement
Advertisement