scorecardresearch
 
Advertisement

साई किशोर

साई किशोर

साई किशोर

रविश्रीनिवासन साई किशोर, क्रिकेटर 

रविश्रीनिवासन साई किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं (Sai Kishore Domestic Team) और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा हैं (Sai Kishore IPL Team). वह बाएं हाथ के स्लो लेफ्टआर्म ऑर्थोडेक्स बॉलर हैं (Slow Left Arm Orthodox Bowler) और निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.

साई किशोर का जन्म 6 नवंबर 1996 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था (Sai Kishore Age). उन्होंने 19 साल की उम्र में, 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 12 मार्च 2017 को दिल्ली में गुजरात के खिलाफ तमिलनाडु के लिए अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की (Sai Kishore List A Debut). इस मैच में उन्होंने 9.4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे (List A Debut Performance). किशोर ने 14 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ चेन्नई में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया (Sai Kishore First Class Debut). इस मुकाबले में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. उन्होंने 8 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी20 लीग में तमिलनाडु के लिए अपने करियर का पहला ट्वेंटी20 मैच खेला (Sai Kishore T20 Debut).

2020 आईपीएल नीलामी में, साई किशोर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा था. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने उन्हें 3 करोड़ रुपए की रकम अदा करके खरीदा (Sai Kishore Price in 2022 IPL Mega Auction).

और पढ़ें
Follow साई किशोर on:

साई किशोर न्यूज़

Advertisement
Advertisement