scorecardresearch
 
Advertisement

बी साई प्रणीत

बी साई प्रणीत

बी साई प्रणीत

बी साई प्रणीत, बैडमिंटन खिलाड़ी 

भामिडीपति साई प्रणीत (Bhamidipati Sai Praneeth) एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वह 2019 में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं (Bronze Medal in 2019 BWF World Championship). 1983 में प्रकाश पादुकोण के बाद, वह 36 वर्षों में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं. साई प्रणीत को 2019 में अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया था. 

साई प्रणीत का जन्म 10 अगस्त 1992 को (Sai Praneeth Date of Birth) आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पिता शेषाद्री दीक्षितुलु और माता  माधवी लता के घर हुआ था (Sai Praneeth Parents). उनकी मौसी राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं.

5 फीट 9 इंच के प्रणीत (Sai Praneeth Height) हैदराबाद में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी (Gopichand Badminton Academy) में प्रशिक्षण लेते हैं. दाएं हाथ के शटलर साई प्रणीत ने 2013 थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के पहले दौर में 2003 ऑल इंग्लैंड चैंपियन मलेशिया के मुहम्मद हाफिज हाशिम को हराया था. 2013 में ही प्रणीत ने इंडोनेशिया ओपन में घरेलू दर्शकों के सामने अप्रत्याशित रूप से तौफिक हिदायत को 2-1 से हरा दिया. 2016 ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज़ प्रीमियर में, साई प्रणीत ने मलेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्त ली चोंग वेई को पहले राउंड में सीधे सेटों में हराया. जुलाई 2016 में, उन्होंने 2016 कनाडा ओपन ग्रां प्री जीता. यह उनकी पहली ग्रां प्री ट्रॉफी थी. 2017 में, उन्होंने अपने हमवतन श्रीकांत किदांबी को हराकर सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज जीती और साइना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी और पीवी सिंधु के बाद सुपरसीरीज खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए. 2019 में, प्रणीत ने स्विट्जरलैंड के बासेल में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया (Sai Praneeth Badminton Career).
 

और पढ़ें
Follow बी साई प्रणीत on:

बी साई प्रणीत न्यूज़

Advertisement
Advertisement