scorecardresearch
 
Advertisement

सजीब वाजेद जॉय

सजीब वाजेद जॉय

सजीब वाजेद जॉय

सजीब वाजेद जॉय (Sajeeb Wazed Joy) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina, Former PM Bangladesh) के बेटे हैं. वह एक राजनेता के साथ-साथ व्यापारी भी हैं. वह बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य हैं और उन्होंने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मामलों पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है.

बांग्लादेश में बिगड़ते हालात और शेख हसीना को इस्तीफा देकर भारत आने के बाद उनके बेटे सजीब वाजेद ने बांग्लादेश में फैली हिंसा पर अपनी बात रखी. उनका कहना है कि बांग्लादेश की स्थिति के पीछे बाहरी ताकतों का हाथ हो सकता है. 

वह अमेरिका स्थित फर्म वेज़्ड कंसल्टिंग इंक के अध्यक्ष हैं. वाजेद को डिजिटल बांग्लादेश पहल और अवामी लीग के विजन 2021 को बढ़ावा देने का मास्टरमाइंड माना जाता है.

 

और पढ़ें

सजीब वाजेद जॉय न्यूज़

Advertisement
Advertisement