scorecardresearch
 
Advertisement

साजिद खान

साजिद खान

साजिद खान

साजिद खान

साजिद कामरान खान (Sajid Kamran Khan) एक भारतीय पूर्व फिल्म निर्माता और टेलीविजन होस्ट हैं. साजिद ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी शो 'मैं भी डिटेक्टिव' के होस्ट के रूप में की थी और अपने निर्देशन करियर की शुरुआत 2006 की फिल्म 'डरना जरूरी है' से की थी. अक्टूबर 2022 से प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस 16 में वह शामिल हैं (Sajid Khan Bigg Boss 16).

साजिद खान का जन्म 23 नवंबर 1970 मुंबई, महाराष्ट्र (Mumbai) में हुआ था (Sajid Khan Age). उनके पिता अभिनेता कामरान खान और उनकी मां मेनका खान थीं (Sajid Khan Parents). कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) उनकी एक बहन हैं (Sajid Khan). पूर्व अभिनेत्री हनी ईरानी (Honey Irani) और डेजी ईरानी (Daisy Irani) उनकी मां की बहनें हैं और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) उनके मेटर्नल कजिन हैं (Sajid Khan Family).

साजिद ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के मानेकजी कूपर स्कूल से पूरी की और फिर मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की (Sajid Khan Education). 

साजिद ने हे बेबी (2007), हाउसफुल (2010) और हाउसफुल 2 (2012), हिम्मतवाला (2013), हमशकल्स (2014), फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने फिल्म झूठे बोले कौवा काटे (1998), मैं हूं ना (2004), मुझसे शादी करोगी (2004) और हैप्पी न्यू ईयर (2014) में सहायक भूमिका निभाई हैं (Sajid Khan Movies).

उनकी आखिरी फिल्म हाउसफुल 4 (2019) थी लेकिन अक्टूबर 2018 से भारत में मीटू आंदोलन में  यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण उसे पूरा न कर सके (Sexual Harassment Accusations Sajid Khan). इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (The Indian Film and Television Directors’ Association) ने इन आरोपों के कारण साजिद पर फिल्मों के निर्देशन पर प्रतिबंध लगा दिया (Banned Sajid Khan). बाद में इसे एक साल बाद 10 दिसंबर 2019 को रद्द कर दिया गया.

2011 से साजिद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक रोमांटिक रिश्ते मेंं थें जो मई 2013 में खत्म हो गया (Sajid Khan Affair with Jacqueline Fernandez).

और पढ़ें

साजिद खान न्यूज़

Advertisement
Advertisement