सकट चौथ (Sakat Chauth) हिंदू धर्म में एक प्रमुख व्रत है, जो विशेष रूप से गणेश जी को समर्पित होता है. इसे संकट चतुर्थी या तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है. यह व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इसे संकटों को हरने वाला और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला व्रत माना जाता है.
माना जाता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति से यह व्रत करता है, उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. यह व्रत विशेष रूप से माताओं द्वारा अपनी संतान की लंबी आयु और सुख के लिए किया जाता है.