scorecardresearch
 
Advertisement

साक्षी मर्डर

साक्षी मर्डर

साक्षी मर्डर

नई दिल्ली (New Delhi) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में साक्षी नाम की एक नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई (Sakshi Murder). इस कत्ल का आरोप साहिल नाम के एक युवक पर लगा है (Sahil Murderer). खबर के मुताबिक साहिल और साक्षी की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद, साहिल को इतना गुस्सा आया कि वह लड़की पर चाकुओं से वार करने लगा. यह घटना 28 मई 2023 की है.

साक्षी पर चाकुओं से करीब 40 वार किए गए. इसबीच वहां मौजूद लोगों ने कोई बीच-बचाव नहीं किया और नाबालिग लड़की मारी गई. आरोपी साहिल वारदात के बाद फरार हो गया. साक्षी को अस्पाताल ले जाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई (Sakshi Murder Case).

इस निर्मम हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि साक्षी और साहिल रिलेशनशिप में थे. बीते दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था, जिसके कारण साहिल ने साक्षी को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि उसने वार करते समय साक्षी को बचने का कोई मौका तक नहीं दिया. साक्षी पर वार कर रहे साहिल को एक युवक रोकने की भी कोशिश करता है. पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पता चला, कि साहिल ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल को 29 मई 2023 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया (Delhi Crime Sakshi).

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू की. तत्काल साक्षी के परिजनों को सूचना दी गई और फिर पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया (Delhi Police on Sakshi Murder).

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal, Chairperson DCW) ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को घेरे में लेते हुए कहा है कि दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद असुरक्षित हो गई है. मालीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक बैठक बुलाने की अपील भी की है (Swati Maliwal on Sakshi Murder). 

और पढ़ें

साक्षी मर्डर न्यूज़

Advertisement
Advertisement