scorecardresearch
 
Advertisement

सक्ती

सक्ती

सक्ती

सक्ती (Sakti) छत्तीसगढ़ राज्य का एक शहर और एक जिला है (District of Chhattisgarh). जिला सक्ती की विधानसभा क्षेत्र संख्या 33 है. पहले यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र शिक्षा जिला हुआ करता था. सक्ती जनपद के अंतर्गत 245 पंचायतें और 458 गांव हैं. सक्ती जिले का गठन 15 अगस्त 2021 को हुआ था और 9 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे पूर्ण जिला बनाया. यहां 2018 - 2023 तक विधायक चरण दास महंत हैं, जो छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं. 

सक्ती एक हिल स्टेशन है जो बोराई नदी के तट और छत्तीसगढ़ की उदयगिरि पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा हुआ है. इस जिले का नाम मां महामाया के सदियों पुराने मंदिर के नाम पर पड़ा है.

सक्ती जिला उत्तर-पश्चिम में कोरबा, पश्चिम में जांजगीर-चांपा, पूर्व में रायगढ़, दक्षिण में सारंगढ़ जिले से घिरा हुआ है.

भारत की जनगणना 2011 के अनुसार सक्ती नगर पालिका की जनसंख्या 21,955 है, जिसमें 11,111 पुरुष हैं, जबकि 10,844 महिलाएं हैं. इसमें लगभग 94% कृषि भूमि है जो राज्य में सबसे अधिक है.

 सक्ती महानगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 1 लाख से अधिक है, जो इसे जिले का सबसे बड़ा शहर बनाती है.

और पढ़ें

सक्ती न्यूज़

Advertisement
Advertisement