scorecardresearch
 
Advertisement

सलार

सलार

सलार

Film

सलार

'सलार' (Salaar) एक तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है (Telugu Film). एस फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील हैं (Salaar Writer and Director) और विजय किरागंदूर के होम्बले फिल्म्स के तहत निर्मित है (Salaar Producer). इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), श्रुति हासन (Shruti Haasan) और जगपति बाबू (Jagpathi Babu) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. संगीत रवि बसरूर ने दिया है (Salaar Music). फिल्म की घोषणा दिसंबर 2020 में  की गई थी.

सालार मूल रूप से 14 अप्रैल 2022 को रिलीज करना था लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई. यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को तेलुगु और कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं के डब संस्करणों के साथ रिलीज होने वाली है (Salaar Release Date).


फिल्म की शूटिंग 29 जनवरी 2021 को तेलंगाना के गोदावरीखानी शहर के पास कोयला खदानों में की गई है. मार्च 2022 तक लगभग 30% शूटिंग पूरी कर ली गई थी. प्रभास की राधे श्याम और नील की के.जी.एफ: चैप्टर 2 की रिलीज के कारण फिल्मांकन रोक दिया गया था और मई में इसे फिर से शुरू करने की योजना थी. हालांकि, स्पेन में अपनी छुट्टियों के दौरान मार्च में प्रभास के घुटने की सर्जरी हुई, जिससे शूटिंग में और देरी हुई. जून 2022 में, हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रभास और हासन एक नया शेड्यूल शुरू हुआ. फिल्म में समुद्र के बीच में 20 मिनट के लंबे एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पर लगभग 10 करोड़ खर्च किए गए हैं (Salaar Shooting).

 

और पढ़ें

सलार न्यूज़

Advertisement
Advertisement