एक्टर सलमान शाहिद (Salman Shahid, Pakistani Actor) पाकिस्तान के लोकप्रिय अभिनेता और निर्माता हैं. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज बरज़ख काफी चर्चा में है. सलमान ने बॉलीवुड, लॉलीवुड, थिएटर और टेलीविजन में भी काम करते हैं.
सलमान शाहिद ने भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी हिंदी फिल्मों में काबुल एक्सप्रेस (2006) और इश्किया (2010) शामिल है.
उनकी पाकिस्तानी शोज में सच गुप (1975), ताल मतोल (1975), तीन बट्टा तीन (1995) और हू बहू (2006), सीरीज अबाबील, फैमिली फ्रंट और सीरहियां शामिल है.
सलमान के निर्देशन में बनी टीवी शो 'बनो को पहचानो' है जिसमें उन्होंने अक्टिंग भी की है और लेखन भी किया है.
सलीम शाहिद अभिनेत्री खुर्शीद शाहिद के बेटे हैं
मंगलवार का दिन मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक भरा रहा. इस दिन जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका का अचानक निधन हो गया. वहीं पाकिस्तानी सिनेमा का सबसे बड़ा शो माना जा रहा 'बरजख' अपने ही मुल्क के यूट्यूब से हटा लिया गया. जानें आज के दिन की छोटी-बड़ी खबरें फिल्म रैप में.