scorecardresearch
 
Advertisement

समस्तीपुर

समस्तीपुर

समस्तीपुर

समस्तीपुर

समस्तीपुर (Samastipur) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक जिला है और इसका मुख्यालय भी यहीं स्थित हैं. जिले का क्षेत्रफल 2,904 वर्ग किमी है (Area) और इसकी जनसंख्या 42.62 लाख है (Pupulation). इस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर 1,467 लोग रहते हैं (Density). समस्तीपुर उत्तर में बागमती नदी से घिरा है जो इसे दरभंगा जिले (Darbhanga District) से अलग करती है. पश्चिम में इसकी सीमा वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्से से, दक्षिण में गंगा से लगती है, जबकि इसके पूर्व में बेगूसराय और खगड़िया जिले का कुछ हिस्सा है. समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक, बया, कोसी, कमला, करेह और झमवारी और बालन सहित कई नदियां बहती हैं, जो दोनों बूढ़ी गंडक की शाखाएं हैं. गंगा भी जिले के दक्षिण से भी बहती है (Samastipur Geographical Location). समस्तीपुर 1972 में दरभंगा जिले से अलग होकर एक अलग जिला बना (Samastipur District).

समस्तीपुर जिला में विद्यापतिधाम (Vidyapatidham) महाकवि विद्यापति (Poet Vidyapati) के महान कवि, भक्त और दार्शनिक की निर्वाण भूमि होने के कारण न केवल धार्मिक महत्व बल्कि साहित्यकारों, राजनयिकों और सभी बुद्धिजीवियों के लिए प्रेरणा की भूमि है. विद्यापति शिव और शक्ति दोनों के प्रबल भक्त थे. उन्होंने अपनी रचनाओं में दुर्गा, काली, भैरवी, गंगा, गौरी आदि को शक्ति के रूप में वर्णित किया है. विद्यापति, जिसे मैथिल कविकोकिल के नाम से भी जाना जाता है, एक मैथिली और संस्कृत कवि, लेखक और बहुभाषाविद थे. विद्यापति का प्रभाव केवल मैथिली और संस्कृत साहित्य तक ही सीमित नहीं था, बल्कि अन्य पूर्वी साहित्यिक परंपराओं में भी था. इस तरह, इन भाषाओं को बनाने पर विद्यापति के प्रभाव को "इटली में दांते और इंग्लैंड में चौसर के समान" के रूप में वर्णित किया गया है (Samastipur History).

विद्यापतिधाम के अलावे खुदनेश्वर स्थान, नरहान इस्टेट, करियान प्रमुख पर्यटन स्थल है (Samastipur Tourist Places).

समस्तीपुर अपने उपजाऊ मैदान के कारण कृषि में समृद्ध है. तंबाकू, मक्का, चावल और गेहूं यहां की प्रमुख फसलें हैं. लीची और आम के फल बहुतायत में उगाए जाते हैं. समस्तीपुर के मुक्तापुर (Muktapur) गांव में जूट मिल (Jute Mill) है. यह बहुत प्रसिद्ध जूट मिल है जिसे रामेश्वर जूट मिल (Rameshwar Jute Mill) कहते हैं. समस्तीपुर में कई चीनी मिलें (Sugar Mills in Samastipur) हैं जो इसे राज्य के चीनी उत्पादन में एक प्रमुख जिला बनाती है. साथ ही समस्तीपुर आलू का प्रमुख उत्पादक है. जिले में 20 से अधिक कोल्ड स्टोरेज हैं, सभी में आलू का भंडारण है और कुल क्षमता 650000 क्विंटल है (Samastipur Economy).

और पढ़ें

समस्तीपुर न्यूज़

Advertisement
Advertisement