scorecardresearch
 
Advertisement

सना जावेद

सना जावेद

सना जावेद

Pakistani Actress

सना जावेद (Sana Javed) एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं. उनका जन्म 25 मार्च 1993 को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. अक्टूबर 2020 में उन्होंने गायक उमैर जसवाल से शादी की थी. दोनों का तलाक हो चुका है. 19 जनवरी 2024 को सना ने कराची में ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से दूसरी शादी की. शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस खिला़ड़ी सानिया मिर्जा से भी शादी की है.

 सना जावेद ने 2012 में शहर-ए-ज़ात से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. 'खानी' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें लक्स स्टाइल अवार्ड्स में नामांकन मिला था. सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शो (TV Show) में नज़र आ चुकी हैं, ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक समेत अन्य उनके कई फेमस शो हैं. इसके अलावा वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी दिख चुकी हैं. 

और पढ़ें

सना जावेद न्यूज़

Advertisement
Advertisement