scorecardresearch
 
Advertisement

सना

सना

सना

सना (Sanaa), यमन की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है, जो सनाएट का केंद्र है (Capital of Yemen). यह शहर गवर्नरेट का हिस्सा नहीं है, लेकिन "अमानत अल-असीमा" के अलग प्रशासनिक जिला बनाता है. यमनी संविधान के अनुसार, सना देश की राजधानी है, हालांकि यमनी सरकार की सीट हौदी कब्जे के बाद दक्षिण यमन की पूर्व राजधानी अदन में चली गई है. मार्च 2015 में राष्ट्रपति अब्दरब्बुह मंसूर हादी (Yemen President) द्वारा अदन को अस्थायी राजधानी घोषित किया गया था.

2,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सना दुनिया के सबसे ऊंचे राजधानी शहरों में से एक है. यह जबल एन-नबी शुएब और जबल तियाल के सारावत पर्वत के बगल में है, जिसे देश में और इस क्षेत्र में सबसे ऊंचा पहाड़ माना जाता है. सना की आबादी लगभग 3,937,500 है (Sanaa Population). यह यमन का सबसे बड़ा शहर है. 

सना एक पुराना शहर है, जहां विशिष्ट वास्तुशिल्प चरित्र देखनों को मिलता है. विशेष रूप से इसकी बहुमंजिला इमारतों में ज्यामितीय पैटर्न से सजाया गया है. यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल माना है.  2015 में भड़के संघर्ष में, पुराने शहर में यूनेस्को साइटों पर बम गिराए गए थे. सना में सबसे बड़ी अल सालेह मस्जिद पुराने शहर में स्थित है (Sanaa Hostoric Places).

सना में गंभीर जल संकट है. माना जाता है कि शहर में 2030 के आसपास पूरी तरह से पानी खत्म हो जाएगा, जिससे यह ऐसा होने वाला दुनिया की पहली राष्ट्रीय राजधानी बन जाएगी (Water Crisis in Sanaa).

और पढ़ें

सना न्यूज़

Advertisement
Advertisement