इजरायल से चल रहे तनाव के बीच ईरान ने चमरन-1 रिसर्च सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. यह इस साल ईरान की दूसरी लॉन्चिंग थी. सैटेलाइट को काएम-100 रॉकेट से लॉन्च किया गया. सैटेलाइट को ईरानी सेना के वैज्ञानिकों ने बनाया है. यानी इसका काम सिर्फ रिसर्च तो नहीं ही होगा. इसे 550 km की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है.