scorecardresearch
 
Advertisement

संदेशखाली

संदेशखाली

संदेशखाली

संदेशखाली (Sandeshkhali) पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उपखंड में एक गांव है. यह इछामती-रायमंगल मैदान का हिस्सा, जो निचले गंगा डेल्टा में स्थित है. 

फरवरी 2024 में संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला काफी तूल पकड़ा था.

इस क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा सुंदरबन बस्तियों के साथ लगा हुआ है. गांव की केवल 12.96% जनसंख्या शहरी क्षेत्रों में रहती है और 87.04% जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 11,155 थी, जिसमें 5,760 (52%) पुरुष और 5,395 (48%) महिलाएं थीं.

और पढ़ें

संदेशखाली न्यूज़

Advertisement
Advertisement