scorecardresearch
 
Advertisement

संजय मिश्रा

संजय मिश्रा

संजय मिश्रा

Actor

संजय मिश्रा

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra, Actor) एक हास्य अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 1995 की फिल्म ओह डार्लिंग, ये है इंडिया! से अपने अभिनय की शुरुआत की (Sanjay Mishra Debut). 

संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को दरभंगा, बिहार (Darbhanga, Bihar) में हुआ था. वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके के पिता शंभू नाथ मिश्रा प्रेस सूचना ब्यूरो में एक कर्मचारी थे और उनके दोनों दादा-दादी भारतीय सिविल सेवक थे (Sanjay Mishra Family). जब उनके पिता का स्थानांतरण हो गया तो वे वाराणसी चले गए, जहां उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय और बीएचयू से शिक्षा प्राप्त की. संजय ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक की है (Sanjay Mishra Education).

संजय ने रौशनी अचरेजा से शादी की लेकिन कुछ ही सोलों बाद अलग हो गए (Sanjay Mishra Ex Wife). फिर उन्होंने किरण मिश्रा से शादी की (Sanjay Mishra Wife) और इनके दो बच्चे हैं (Sanjay Mishra Children). 

उनके फिल्मों में राजकुमार, सत्या, आंखें देखी, दिल से, बंटी और बबली, अपना सपना मनी मनी, जमीन, चरस, योजना, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, धमाल, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, फस गए रे ओबामा, भूतनाथ रिटर्न्स, किक, दम लगा के हईशा, ऑल द बेस्ट, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले और अंग्रेजी में कहते हैं शामिल है (Sanjay Mishra).

फिल्मों के अलावा 1999 क्रिकेट विश्व कप के दौरान ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें एक "आइकन" एप्पल सिंह के रूप में दिखाया था (Sanjay Mishra with ESPN Star Sports). साथ ही, वे प्रसिद्ध टेलीविजन सिटकॉम ऑफिस ऑफिस में शुक्ला की भूमिका में नजर आए थे जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था (Sanjay Mishra in TV Series Office Office). 
 

और पढ़ें
Follow संजय मिश्रा on:

संजय मिश्रा न्यूज़

Advertisement
Advertisement