संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) बिहार के दरभंगा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रमुख राजनेता हैं. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को दरभंगा के एक मध्यमवर्गीय व्यापारी परिवार में हुआ था. उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर (एम.कॉम) और व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर (एम.बी.ए.) की डिग्री प्राप्त की है.
संजय सरावगी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की और बाद में भाजपा की युवा शाखा से जुड़कर विभिन्न पदों पर कार्य किया. वर्ष 2002 में, उन्होंने स्थानीय नगरपालिका चुनाव में वार्ड काउंसिलर के रूप में अपनी पहली चुनावी सफलता हासिल की. इसके बाद, 2005 में, वे दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और तब से लगातार पांच बार इस पद पर निर्वाचित होते आ रहे हैं.
इसके अलावा, जनवरी 2024 में, संजय सरावगी को महात्मा गांधी कॉलेज की शासी निकाय का अध्यक्ष पुनः चुना गया, जो उनके शैक्षिक संस्थानों के प्रति समर्पण को दर्शाता है.
Bihar Minister Sanjay Saraogi Reaction: बिहार के नए मंत्री संजय सरावगी ने आज शपथ ग्रहण की. उन्होंने कहा कि वे मिथिला का मान-सम्मान और स्वाभिमान लिए हैं. सरावगी ने कहा कि वे ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. देखिए सरावगी का पहला रिएक्शन.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. भाजपा कोटे से 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें उत्तर बिहार और मिथिलांचल क्षेत्र के नेताओं को प्रमुखता दी गई. इस विस्तार के साथ मंत्रिमंडल की कुल संख्या 36 हो गई है. देखिए VIDEO
बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. शाम 4 बजे बीजेपी के 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस विस्तार में जाति समीकरण का असर साफ दिख रहा है. 7 में से 3 पिछड़ी, 2 अति पिछड़ी और 2 सवर्ण जाति के हैं. VIDEO