scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिंह

संजय सिंह

संजय सिंह

Politician

संजय सिंह

संजय सिंह (Sanjay Singh) एक राजनेता और 2018 से दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं (Rajya Sabha Member). वह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के राज्य प्रभारी हैं. सिंह नवंबर 2012 में AAP की स्थापना के बाद से पार्टी के एक वरिष्ठ नेता रहे हैं. वह पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC Member) के सदस्य हैं. 

संजय सिंह का जन्म 22 मार्च 1972 को उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हुआ था (Sanjay Singh Date of Birth). वह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहते हैं (Sanjay Singh Family). उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की (Sanjay Singh Education). उन्होंने 1994 में अनीता सिंह से शादी की (Sanjay Singh Wife), जिनसे उनके एक बेटी, वर्तिका और एक बेटा, उत्कर्ष है (Sanjay Singh Daughter and Son).

उन्होंने 1994 में लखनऊ में आजाद समाज सेवा समिति का गठन किया. उन्होंने गरीबों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम किया. सिंह समय-समय पर फेरीवालों से संबंधित आंदोलनों से जुड़े रहे हैं और नेशनल हॉकर्स फेडरेशन का भी हिस्सा हैं (Sanjay Singh Career in Social Work).

संजय सिंह देश भर में अन्ना हजारे के 2011 के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाया. उन्होंने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल होने और पंजाब में इस खतरे को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया था. सिंह 2018 से संसद में सक्रिय हैं और देश में मुद्दों के खिलाफ अपने साहसिक और आक्रामक बयानों के लिए जाने जाते हैं (Sanjay Singh Career in Politics).

सिंह को बच्चों में कुपोषण, बाल तस्करी की रोकथाम, बच्चों के यौन शोषण जैसे मामलों पर उनके प्रयासों के लिए 2020 में यूनिसेफ इंडिया ने पीजीसी पुरस्कार से सम्मानित किया था (PGC Award by UNICEF India).
 

और पढ़ें
Follow संजय सिंह on:

संजय सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement