आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 18 दिसंबर 2024 को बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' (Sanjeevani Scheme Delhi) लॉन्च की. इसके तहत राजधानी के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज निशुल्क होगा. इसके तहत सरकारी या प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में निशुल्क इलाज होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आय की कोई सीमा नहीं है. दिल्ली सरकार इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी.
Freebies Culture in Indian Politics: जब वोट ही 'रेवड़ियों' के नाम पर मिल रहा है तो फिर इसे बांटने में कम्पीटिशन तो होगा, कौन कितना रेवड़ी बांट सकता है. जनता को भी रेवड़ी का स्वाद लग चुका है. वो जानती है कि किसकी रेवड़ी ज्यादा है, मीठी है, किसकी रेवड़ी खाना है और किसकी रेवड़ी ठुकराना है.
सत्ता में वापसी के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जाते हैं, अरविंद केजरीवाल भी बिल्कुल वैसा ही कर रहे हैं. जैसे अपनी योजनाओं में बाधा खड़ी करने पर बीजेपी से कहते हैं कि पाप लगेगा, दिल्ली के लोगों से कह रहे हैं कि गलती किये तो बच्चे माफ नहीं करेंगे.
केंद्र सरकार ने साल 2018 में देश के गरीब-जरूरतमंद लोगों को 5 लाख तक का फ्री इलाज देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. सरकार की इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता है. भारत के लगभग सभी राज्यों में यह योजना लागू है. लेकिन आज भी देश के कुछ ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लागू नहीं की गई है.
अरविंद केजरीवाल सत्ता में वापसी के लिए लगातार चुनावी वादे कर रहे हैं, लेकिन उनको आगे बढ़ाना लोहे के चने चबाने जैसा हो गया है. आम आदमी पार्टी नेता की मुश्किल ये है कि रोड़ा अटकाने में कांग्रेस नेता भी बीजेपी नेताओं से होड़ ले रहे हैं.
जब दिल्ली में लड़ाई बीजेपी से है, तो अरविंद केजरीवाल के साथियों का कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक होने को क्या समझा जाये? और आम आदमी पार्टी पर हमला बोल देने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी में लगी होड़ को कैसे देखा जाये?
दिल्ली में फिलहाल कोई संजीवनी या महिला सम्मान योजना लागू नहीं है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह नोटिस जारी किया है. यह बयान ऐसे समय आया है जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इन योजनाओं के लिए बड़े स्तर पर पंजीकरण अभियान चला रहे हैं. इन दोनों विभागों के नोटिस से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया है. VIDEO
दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली सरकार के दो विभागों ने नोटिस जारी कर बताया है कि संजीवनी और महिला सम्मान योनजा जैसी कोई स्कीम ऑफिशियल नहीं है. विभागों ने दिल्ली की जनता से यह भी कहा है कि इसके लिए जो रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, वह मिसलीडिंग हैं.
दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए. इस बीच केजरीवाल खुद महिलाओं के नामांकन के लिए किदवई नगर पहुंचे. बता दें केजरीवाल ने वादा किया है कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो दिल्ली की हर 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने ₹2100 दिए जाएंगे. देखें वीडियो.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार की 'महिला सम्मान योजना' के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन चालू होगा. केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि इसी दिन से 'संजीवनी योजना' का भी रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने का ऐलान किया है. महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीमें घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगी. भाजपा ने इसे चुनावी जुमला बताया है. देखे VIDEO
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने बुधवार को एक और बड़ा ऐलान किया. अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लॉन्च कर दी है. इसके तहत राजधानी के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज निशुल्क होगा.
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का ऐलान किया है. 'संजीवनी योजना' के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त कराया जाएगा. यह सुविधा सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी.
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा. ये केजरीवाल की गारंटी है.