scorecardresearch
 
Advertisement

संकष्टी चतुर्थी

संकष्टी चतुर्थी

संकष्टी चतुर्थी

संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) को संकटाहार चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के प्रत्येक चंद्र महीने के कृष्ण पक्ष के चौथे दिन पर पड़ता है. यदि यह चतुर्थी मंगलवार को पड़ती है, तो इसे अंगारकी संकष्टी चतुर्थी कहते हैं (Angajaki Sankashti Chaturthi).

अंगारकी संकष्टी चतुर्थी को सभी संकष्टी चतुर्थी के दिनों में अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अभिषेक महर्षि ने शास्त्रों का ज्ञान प्रप्त कर अपने शिष्य ऐश्वर्य को शिक्षा प्रदान की और अपने विश्वास के परस्पर विरोधी विचारों और बाधा हटाने के अनुष्ठान किया, जो लगभग 700 ईसा पूर्व शुरू किया था (Sankashti Chaturthi Rituals).

संकष्टी चतुर्थी के दिन, भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं. वे गणेश की पूजा करने के बाद चंद्रमा के दर्शन करने के बाद रात में उपवास तोड़ते हैं. प्रत्येक महीने के दौरान, गणेश चतुर्थी  एक अलग नाम से पड़ता है. प्रत्येक माह की साकाष्ट चतुर्थी के दिन, 'संकष्ट गणपति पूजा' की जाती है (Sankashti Chaturthi Puja).

और पढ़ें

संकष्टी चतुर्थी न्यूज़

Advertisement
Advertisement