scorecardresearch
 
Advertisement

सना मरीन

सना मरीन

सना मरीन

PM, Finland

सना मरीन

सना मिरेला मरीन (Sanna Mirella Marin) फिनलैंड के प्रधानमंत्री हैं (Prime minister of Finland). वह फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SDP) की सदस्य हैं (Sanna Marin Leader SDP). मारिन को 8 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था. 34 वर्ष की आयु में पदभार ग्रहण करने वाली वह सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं. फिनिश इतिहास में कार्यालय और साथ ही मोंटेनेग्रो के ड्रिटन अबाजोविक और चिली के गेब्रियल बोरिक के बाद दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के राज्य नेता हैं (Youngest PM of Finland).

सना मरीन का जन्म 16 नवंबर 1985 को हेलसिंकी में हुआ था (Sanna Marin Age). जब वह बहुत छोटी थी तब उसके माता-पिता अलग हो गए, जिसके बाद मरीन का लालन-पालन उनकी मां ने किया (Sanna Marin Mother).

मरीन ने पिरक्कला हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने पढ़ाई के दौरान एक बेकरी और कैशियर के रूप में काम किया (Sanna Marin Job). बाद में उन्होंने टाम्परे विश्वविद्यालय से प्रशासनिक विज्ञान में स्नातक और मास्टर डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त किया (Sanna Marin Education).

2014 में मरीन को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SDP) का दूसरा उपाध्यक्ष चुना गया. 2015 में, वह फिनिश संसद के लिए पीरकनमा के चुनावी जिले से एक सांसद के रूप में चुनी गईं. 6 जून 2019 को वह परिवहन और संचार मंत्री बनीं. 23 अगस्त 2020 को मारिन को एसडीपी का अध्यक्ष चुना गया (Sanna Marin Political Career).

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन की अगस्त 2022 में पार्टी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई (Sanna Marin Viral Party Video). वीडियो पर हुए विवाद के बाद फिनलैंड के विपक्षी नेताओं ने उनके ड्रग टेस्ट की मांग की थी (Sanna Marin Party Drug Controversy). जिसके बाद पीएम सना मरीन ने अपना ड्रग टेस्ट कराया, जिसका रिजल्ट निगेटिव आया था (Sanna Marin Drug Test Negative). 

और पढ़ें
Follow सना मरीन on:

सना मरीन न्यूज़

  • फिनलैंड में PM सना मरीन की पार्टी की हार, अब किसकी बनेगी सरकार?

    फिनलैंड संसदीय चुनाव के परिणामों का रविवार देर रात ऐलान हुआ. जिसमें ओर्पो की पार्टी को 20.8 प्रतिशत वोट के साथ 48 सीटें मिलीं. रिक्का पुर्रा के नेतृत्व वाली लोकलुभावन फिन्स को 20.0 प्रतिशत वोट मिले और उसके खाते में 46 सीटें गईं, जबकि प्रधानमंत्री मरीन की पार्टी को सिर्फ 19.9 प्रतिशत वोट मिले और उन्हें 43 सीटों पर जीत मिली.

  • पार्टी वाले वीडियो से घिरीं फिनलैंड की PM को हिलेरी का समर्थन, लिखा- यूं ही नाचती रहो

    हाल ही में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ था. इस वीडियो में 36 साल की सना को अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर डांस और मस्ती करते देखा गया. इस वीडियो के लीक होने के बाद दुनियाभर में काफी हंगामा मचा. उनके इस्तीफे की भी मांग उठी, जिसके बाद उन्हें बकायदा सामने आगे स्पष्टीकरण देना पड़ा.

Advertisement
Advertisement