scorecardresearch
 
Advertisement

सपना चौधरी

सपना चौधरी

सपना चौधरी

सपना चौधरी, डांसर

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक डांसर हैं. सपना ने कई हिन्दी फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म किए है जिसे काफी लोकप्रियता मिली है. सपना मूलत: हरियाणवी डांस करती हैं. वे टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 में एक प्रतिभागी के रुप में हिस्सा ले चुकी हैं (Sapna Choudhary in Big Boss).

सपना का जन्म 1990 में दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था (Sapna Choudhary Date of Birth). उनके पिता भूपेंद्र अत्रि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे और मां नीलम चौधरी हैं (Sapna Choudhary Parents). सपना के जन्म के पहले ही इनका परिवार दिल्ली आ गया था. सपना ने सिर्फ 8वीं तक पढ़ाई की है (Sapna Choudhary Education). 

लगभग 18 साल की उम्र में ही सपना के पिता का देहांत हो गया था. अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सपना चौधरी ने हरियाणवी शैली में डांस करना शुरु कर दिया और हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ जुड़ गईं. कुछ स्टेज शो करने के बाद सपना ने लोकप्रियता हासिल कर ली और एक हरियाणवी गाने के वीडियो में डांस किया जो देखते ही देखते हिट हो गया. हिन्दी फिल्म जर्नी के एक आइटम सॉन्ग में उनको पहला मौका मिला था. इसके बाद सपना फिल्म वीरे की वेडिंग (Weere ki Wedding) के एक गीत 'हट जा ताऊ' में डांस किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. वे अभय देयोल के साथ फिल्म नानू की जानू में सपना एक भूमिका में भी नजर आईं और 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' आइटम नंबर पर डांस भी किया (Sapna Choudhary Dance Career).

सपना चौधरी ने 2020 में एक गायक वीर साहू से शादी की और इनके एक बेटा है (Sapna Choudhary Husband and son). 

इनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम Sapna Choudhary है और इंस्टाग्राम पर itssapnachoudhary यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow सपना चौधरी on:

सपना चौधरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement