scorecardresearch
 
Advertisement

सारण

सारण

सारण

सारण

सारण (Saran) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक जिला है और इस जिले का मुख्यालय छपरा (Chhapra) है. गंगा नदी (River Ganga) जिले की दक्षिणी सीमा बनाती है, जिसके आगे भोजपुर और पटना जिले (Patna) हैं. सारण के उत्तर में सीवान और गोपालगंज जिले हैं और गंडक नदी पूर्व में वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों के साथ विभाजन रेखा बनाती है. सारण के पश्चिम में सीवान और उत्तर प्रदेश का बलिया (Balia, UP) जिला स्थित है. घाघरा नदी सारण और बलिया के बीच एक प्राकृतिक सीमा बनाती है. जिले को एक त्रिभुज के आकार का बनाया गया है जिसकी चोटी गोपालगंज जिले की सीमा और गंडक-गंगा नदी का संगम है (Saran Location). 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले का क्षेत्रफल 2,641 वर्ग किमी (Area) है और इसकी जनसंख्या 39.52  लाख है (Population). यहां प्रति वर्ग किलोमीटर पर 1,496 लोग रहते हैं (Saran Density).

किवदंतियों के अनुसार, पहले यह हिरणों से भरा घना जंगल था और ऋषि सारंगी (Rishi Sarangi) का घर था. इस जिले का नाम सारंगा-अरण्य या हिरण वन से लिया गया है (forest of Deers), यह जिला प्रागैतिहासिक काल में जंगल और हिरणों के विस्तृत विस्तार के लिए प्रसिद्ध है. इस जिले से संबंधित सबसे पुराना प्रामाणिक ऐतिहासिक तथ्य या रिकॉर्ड शायद 898 ईस्वी से संबंधित हो सकता है, जो बताता है कि सारण के दिघवारा दुबौली गांव ने राजा महेंद्र पालदेव के शासनकाल में तांबे की प्लेट की आपूर्ति की थी (Saran History).

आमी, सोनपुर, धोरह आश्रम, गौतम अस्थान, सिलहौरी और चिरंदो इस जिले का प्रमुख पर्यटक स्थल है (Saran Tourist Places).
 

और पढ़ें

सारण न्यूज़

Advertisement
Advertisement