सरगम कौशल
सरगम कौशल (Sargam Koushal) मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 की विजेता हैं. इस साल हुए मिसेस इंडिया वर्ल्ड का टाइटल को सरगम ने अपने नाम किया है (Sargam Koushal, Mrs India World 2022). इस प्रतियोगिता के जूरी पैनल में सोहा अली खान (Soha Ali Khan), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin), डिजाइनर मासूम मेवावाला और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) शामिल थीं. मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 के जजों ने 51 कंटेस्टेंट्स में से सरगम कौशन का चुना.
पिछले साल की विनर नवदीप कौर (Navdeep Kaur) ने सरगम कौशल को क्राउन पहनाया. मिसेस इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेस वर्ल्ड 2022 में नवदीप कौर नेशनल कॉस्ट्यूम विनर रहीं थीं. यह खिताब जीतने के बाद सरगम कौशल अब मिसेस वर्ल्ड 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं (Sargam Koushal Crowned).
सरगम कौशल के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है (Sargam Koushal Instagram post) कि उनके पति भारतीय नौसेना के लिए काम करते हैं (Sargam Koushal Husband). सरगम कौशल ने अंग्रेजी साहित्य से की पढ़ाई पूरी की है (Sargam Koushal Education).
सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 की विनर बन गई हैं. मिसेज वर्ल्ड का ताज जीतकर उन्होंने 21 साल का इंतजार खत्म कर दिया है. सरगम कौशल की जीत पर सेलेब्स और फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम किया था.