scorecardresearch
 
Advertisement

सतीश कौशिक

सतीश कौशिक

सतीश कौशिक

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और अभिनेता थें. सतीश मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा और थिएटर में अपने अभनिय और निर्देशन के लिए जाना जाता था. 

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 महेंद्रगढ़, हरियाणा (Haryana) में हुआ था (Satish Kaushik Born). 9 मार्च 2023 को दिल्ली में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें अस्तपताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनका निधन हो गया (Satish Kaushik Died). 

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की उपाधि हासिल की थी (Satish Kaushik Education). 1985 में सतीश कौशिक ने शशि से शादी की थी (Satish Kaushik Wife) और इनके एक बेटी है (Satish Kaushik Children).

एक फिल्म अभिनेता के रूप में, उन्हें मिस्टर इंडिया में 'कैलेंडर' के किरदार में इनको लोकप्रियता मिली थी. साथ ही, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के रूप में भी सतीश को काफी पसंद किया गया (Satish Kaushik as a Actor). उन्होंने दो बार सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था (Satish Kaushik Awards).  एक थिएटर अभिनेता के रूप में, उनकी सबसे उल्लेखनीय भूमिका हिंदी भाषा के नाटक सेल्समैन रामलाल में 'विली लोमन' की थी, जो आर्थर मिलर की डेथ ऑफ अ सेल्समैन का रूपांतरण था. उनके निर्देशन में बनी फिल्मों में जाने भी दो यारों (1983), रूप की रानी चोरों का राजा (1993), प्रेम (1995), हम आपके दिल में रहते हैं (1999) शामिल (Satish Kaushik Movies). 

और पढ़ें
Follow सतीश कौशिक on:

सतीश कौशिक न्यूज़

Advertisement
Advertisement