scorecardresearch
 
Advertisement

सतना

सतना

सतना

सतना (Satna) मध्य प्रदेश राज्य का एक शहर और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यह सतना जिले का मुख्यालय भी है. यह राज्य का 7वां सबसे बड़ा शहर और 8वां सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. यह शहर राज्य की राजधानी भोपाल से 500 किमी पूर्व में है. शहर 111.9 वर्ग किलोमीटर के भूमि क्षेत्र में फैला हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सतना को भी चुना गया है.

2011 की जनगणना के अनुसार, सतना की कुल जनसंख्या 2,80,222 थी, जिसमें 147,874 पुरुष और 132,348 महिलाएं हैं और इसकी साक्षरता दर 84.8% है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 90.1% और महिला साक्षरता दर 78.9% है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या क्रमशः 38,978 और 9,381 है.

सतना भारत के चूना पत्थर बेल्ट में आता है, जिसके परिणामस्वरूप यह भारत के कुल सीमेंट उत्पादन में लगभग 8%-9% का योगदान देता है.

और पढ़ें

सतना न्यूज़

Advertisement
Advertisement