scorecardresearch
 
Advertisement

सात्विक-चिराग

सात्विक-चिराग

सात्विक-चिराग

Badminton Payers (Doubles)

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी भारत की एकमात्र युगल जोड़ी हैं. उनकी जोड़ी BWF विश्व रैंकिंग में विश्व नंबर 1 बन गए हैं, BWF विश्व टूर 1000 श्रृंखला जीत चुके हैं. बैडमिंटन में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. साथ ही, वे BWF रैंकिंग में 100000 अंक हासिल करने वाले पुरुष युगल इतिहास में 5वीं जोड़ी बन गए. इमकी जगलबंदी सात्विक-चिराग के नाम से फेमस है (Satwik-Chirag).

साल 2024 में ओलंपिक गेम्स में भी सात्विक-चिराग शामिल हैं जो फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होने हैं (Olympic 2024 Paris). 

सात्विक का जन्म 13 अगस्त 2000 को आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में हुआ था. तो वहीं चिराग का जन्म 4 जुलाई 1997 को मुंबई में हुआ था.

सात्विक ने बैडमिंटन में पुरुष खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज हिट के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसमें उनका स्मैश 565 किमी/घंटा की गति तक पहुंच गया था.

सात्विक-चिराग को अगस्त 2020 में बैडमिंटन के लिए अर्जुन पुरस्कार और दिसंबर 2023 में बैडमिंटन के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया.

और पढ़ें

सात्विक-चिराग न्यूज़

Advertisement
Advertisement