scorecardresearch
 
Advertisement

सत्य नडेला

सत्य नडेला

सत्य नडेला

सत्य नडेला (सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट)

सत्य नारायण नडेला (Satya Narayana Nadella) एक भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी हैं. वह Microsoft के कार्यकारी अध्यक्ष और CEO हैं. सीईओ बनने से पहले, वह Microsoft's cloud और  enterprise group के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे, जो कंपनी के कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का निर्माण किया और उसके ऑपरेशन को भी संभाला. भारत सरकार ने उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए पद्म भूषण से सम्मानित करने का फैसला किया है (Padma Bhushan).

नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था (Satya Nadella Date of Birth). उनकी मां प्रभावती एक संस्कृत लेक्चरर थीं और पिता  बुक्कापुरम नडेला युगंधर, 1962 बैच के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे (Satya Nadella Parents). 

नडेला ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट से अपनी स्कूली शिक्षा ली है. साल 1988 में कर्नाटक में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Manipal Institute of Technology in Karnataka) में स्नातक प्राप्त की और इसके बाद नडेला ने एम.एस. की पढ़ाई के लिए यू.एस. चले गए. विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री हासिल की. बाद में, उन्होंने 1997 में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया (Nadella Education).

1992 में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने से पहले नडेला ने Sun Microsystems में तकनीकी स्टाफ के सदस्य के रूप में काम किया. 

नडेला ने ऑनलाइन सेवा प्रभाग के लिए अनुसंधान और विकास (R and D) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस डिवीजन के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया. बाद में, उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के $19 बिलियन सर्वर और टूल्स बिजनेस का अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही कंपनी के व्यवसाय और प्रौद्योगिकी संस्कृति को क्लाइंट सेवाओं से क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं में बदलने का नेतृत्व भी किया. उन्हें Microsoft's Database, Windows Server और डेवलपर टूल्स को इसके Azure cloud में लाने में मदद करने का श्रेय नडेला को ही है.

4 फरवरी 2014 को, Nadella को माइक्रोसॉफ्ट के नए CEO के रूप में घोषित किया गया, इससे पहले बिल गेट्स (Bill Gates) और स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) इस कंपनी के सीईओ थे.
 

और पढ़ें
Follow सत्य नडेला on:

सत्य नडेला न्यूज़

Advertisement
Advertisement