scorecardresearch
 
Advertisement

सौरभ कुमार

सौरभ कुमार

सौरभ कुमार

सौरभ कुमार, क्रिकेटर 

सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं (Saurabh Kumar Domestic Team). वह एक ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लबाजी और बाएं हाथ से स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं. सौरभ डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से लगातार भारतीय राष्ट्रीय टीम में अपने चयन के लिए दस्तक दे रहे हैं.   

सौरभ का जन्म 1 मई 1993 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत (Baraut) में हुआ था (Saurabh Kumar Age). बचपन में वह रेल की पटरियों के आस-पास क्रिकेट खेलते थे, क्रिकेट सम्राट में दीपदास गुप्ता और उनकी कोच सुनीता शर्मा के बारे में एक आर्टिकल पढ़ा जिसके बाद उनके पिता उन्हें दिल्ली के नेशनल स्टेडियम लेकर गए जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. वह बड़ौत से दिल्ली रोज ट्रेन से  ढाई घंटे का सफर कर क्रिकेट की कोचिंग लेने आते थे (Saurabh Kumar Initial Cricket Days). 

सौरभ 7 दिसंबर 2014 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली में सर्विसेज के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया (Saurabh Kumar First Class Debut). 8 जनवरी 2016 को 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने टी20 करियर की शुरुआत की. वह 2017-18 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए 4 मैचों में 23 विकेट लेने वाले अग्रणी गेंदबाज थे. जुलाई 2018 में, उन्हें 2018-19 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू की ओर से 3 मैचों में सर्वाधिक 19 विकेट चटकाए थे. दिसंबर 2018 में, हरियाणा के खिलाफ 2018-19 रणजी ट्रॉफी मैच में, कुमार ने मैच में 65 रन देकर चौदह विकेट लिए थे. वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज में उत्तर प्रदेश के लिए 10 मैचों में 51 विकेट लेने वाले अग्रणी गेंदबाज थे (Saurabh Kumar Cricket Career).

फरवरी 2017 में, उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम (RPS) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए 10 लाख में खरीदा था. कुमार को 2021 आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खरीदा था. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में सौरभ पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, वे अनसोल्ड रहे (Saurabh Kumar Remained Unsold in 2022 IPL Mega Auction).

जनवरी 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया गया था. फरवरी 2022 में, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में उनका चयन किया गया (Saurabh Kumar Selected for 2022 Test Series Against Sri Lanka).

और पढ़ें
Follow सौरभ कुमार on:

सौरभ कुमार न्यूज़

Advertisement
Advertisement