scorecardresearch
 
Advertisement

सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल

सावित्री देवी जिंदल (Savitri Devi Jindal) एक भारतीय उद्योगपति हैं. वह ओपी जिंदल समूह की मानद अध्यक्ष रहीं हैं (O P Jindal). सावित्री जिंदल महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा की अध्यक्ष भी हैं (Savitri Jindal President of Maharaja Agrasen Medical College, Agroha). जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री और हिसार निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा की सदस्य थीं (Savirtri Jindal, MLA from Hissar, Haryana). वह 2014 में हरियाणा विधानसभा के लिए हुए चुनाव में हार गईं. वह अपने पति ओम प्रकाश जिंदल (Om Prakash Jindal) के बाद अध्यक्ष बनीं थी (Savitri Jindal Husband). उनकी 2005 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी (O P Jindal Death). वह INC राजनीतिक दल की भी सदस्य हैं. उन्होंने राजस्व और आपदा प्रबंधन, चकबंदी, पुनर्वास और आवास राज्य मंत्री और शहरी स्थानीय निकाय और आवास राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था (Savitri Jindal Political Career).

अपने पति द्वारा शुरू किए गए सार्वजनिक कार्यों में योगदान देती हैं. उन्हें अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 2008 में आचार्य तुलसी कर्तृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया था (Savitri Jindal Award).

सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं. 2016 में 16वीं सबसे अमीर भारतीय की सुचि में रही हैं. जिसकी कीमत $4.0 बिलियन से अधिक है. वह 2016 में दुनिया की 453वीं सबसे अमीर व्यक्ति भी थीं. वह दुनिया की 7वीं सबसे अमीर मां हैं (Savitri Jindal world's seventh-richest mother).

सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 को असम (Assam) के तिनसुकिया में हुआ था (Savitri Jindal Age). उन्होंने 1970 के दशक में ओम प्रकाश जिंदल से शादी की, जिन्होंने जिंदल समूह की स्थापना की थी (Founder of Jindal Group). यह कंपनी एक स्टील और बिजली समूह है. 

 

और पढ़ें

सावित्री जिंदल न्यूज़

Advertisement
Advertisement