सिजोफ्रेनिया (schizophrenia disease) एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जो लोगों के सोचने, महसूस करने और व्यवहार करने के तरीके को प्रभावित करती है. इसमें हेलूसिनेशन, कंफ्यूजन और अटपटी बातें और अजीबो-गरीब बिहेवियर शामिल हो सकते हैं. सिजोफ्रेनिया से पीड़ित लोगों को वास्तविकता और कल्पना के बीच अंतर करने में कठिनाई हो सकती है.
हेलूसिनेशन में ऐसी चीजें देखना या सुनना शामिल है जो दूसरों द्वारा नहीं देखी जाती या सुनी जाती हैं. भ्रम यानी ऐसी चीजों पर विश्वास करना शामिल है जो वास्तविक नहीं होती हैं. वहीं अव्यवस्थित या अटपटी बातें यानी इंसान खुद नहीं समझ पाता कि वह बोल क्या रहा है.
सिजोफ्रेनिया किसी के विचारों को व्यवस्थित करने में भी परेशानी पैदा कर सकती है.
क्लेवेंडर क्लीनिक के मुताबिक, मनोचिकित्सकों ने सिजोफ्रेनिया के कई प्रकारों के बारे में बताया है लेकिन वो ट्रीटमेंट में उपयोगी नहीं थे. इसके बजाय एक्सपर्ट अब सिजोफ्रेनिया को कंडिशन के एक स्पेक्ट्रम के रूप में देखते हैं और उसी आधार पर इसकी ट्रीटमेंट करते हैं, जिसमें स्किजोटाइपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (Schizotypal personality disorder), डेलूजनल विकार (Delusional disorder), ब्रीफ साइकोटिक डिसऑर्डर (Brief psychotic disorder), स्किजोफ्रेनिफॉर्म डिसऑर्डर (Schizophreniform disorder), स्किजोएफेक्टिव डिसऑर्डर (Schizoaffective disorder) और अन्य सिजोफ्रेनिया स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (स्पेसिफाइड या अन-स्पेसिफाइड) शामिल है.
इन कंडिशंस को हेल्थ एक्सपर्ट को सिजोफ्रेनिया के असामान्य रूपों को पहचानने और उनको ट्रीट करने में मदद मिलती है.
एक्सपर्ट की मानें तो पुरुषों में सिजोफ्रेनिया 15 से 25 वर्ष की उम्र के बीच और महिलाओं में 25 से 35 वर्ष की उम्र के बीच शुरू हो सकता है. सिजोफ्रेनिया के लगभग 20 प्रतिशत नए मामले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में होते हैं. ये मामले पुरुषों में अधिक होते हैं. बच्चों में सिजोफ्रेनिया दुर्लभ है लेकिन संभव है. जब सिजोफ्रेनिया बचपन में शुरू होता है तो यह आमतौर पर अधिक गंभीर होता है और इसका इलाज करना कठिन होता है.
सिजोफ्रेनिया के अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं. सिजोफ्रेनिया से पीड़ित को पता नहीं चलता कि वे बीमार हैं. सिजोफ्रेनिया के कुछ मुख्य लक्षण देखे जा सकते हैं, जैसे भ्रम (Delusions), हेलूसिनेशन (Hallucinations), अव्यवस्थित बोलना (Disorganized speaking),
अव्यवस्थित या असामान्य हरकतें (Disorganized or unusual movements), नकारात्मक लक्षण (Negative symptoms).