scorecardresearch
 
Advertisement

सिवनी

सिवनी

सिवनी

सिवनी

सिवनी (Seoni) भारत के मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) में एक जिला और एक नगर पालिका है. इस जिले का गठन वर्ष 1956 में हुआ था. सिवनी एक ऐसा शहर है जहां गोदावरी नदी (Godavari River Seoni) की सहायक नदी वैनगंगा का उद्गम होता है. सिवनी सड़क मार्ग, नागपुर और जबलपुर से पहुंचा जा सकता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 उत्तर-दक्षिण कोरिडोर सिवनी से होकर गुजरता है (Seoni Location). इस जिले का क्षेत्रफल 8,758 वर्ग किलोमीटर है (Seoni Area).
 
2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक सिवनी की जनसंख्या (Seoni Population) 13.79 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 157 लोग रहते हैं (Seoni Density). यहां का लिंग अनुपात (Seoni Sex Ratio) 982 है. इसकी 72.12 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Seoni literacy).


रुडयार्ड किपलिंग (Rudyard Kipling) ने सिवनी के आसपास के जंगलों से प्रेरणा लेते हुए द जंगल बुक और द सेकेंड जंगल बुक (The Jungle Book  1895 story based on Seoni Forest ) लिखी थी. 

सिवनी जिले के सुखतारा  गांव के पास एक छोटा हवाई अड्डा है जो चार्टर हवाई जहाज / हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए इस्तेमाल में आता है (Seoni Airport). 

वैनगंगा भारत में एक नदी है जो मध्य प्रदेश के सिवनी में गोपालगंज गांव के पास मुंडारा में महादेव पहाड़ियों से निकलती है. यह गोदावरी की एक प्रमुख सहायक नदी है. नदी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों के माध्यम से लगभग 579 किमी (360 मील) एक घुमावदार रास्ते में बहती है. वर्धा नदी में मिलने के बाद इस नदी के संयुक्त धारा को प्राणहिता नदी के रूप में जाना जाता है. आगे जाकर यह  तेलंगाना के कालेश्वरम में गोदावरी नदी में मिल जाती है (Wainganga River in Seoni).

सिवनी के प्रमुख स्थलों में पेंच टाइगर रिजर्व, भीमगढ़ बांध, अमोदागढ़, मातरधाम, शहीद स्मारक और तुरिया अडेगन्वी का किला शमिल है (Seoni Tourism).
 

और पढ़ें

सिवनी न्यूज़

Advertisement
Advertisement