scorecardresearch
 
Advertisement

शाहदरा

शाहदरा

शाहदरा

शाहदरा

शाहदरा जिला (Shahdara District), दिल्ली (Delhi) का एक प्रशासनिक और राजस्व जिला है, जो यमुना नदी (Yamuna River) के तट के पास स्थित है. जिला मुख्यालय नंद नगरी है (District Headquarters is Nand Nagari). यह दिल्ली के सबसे पुराने बसे हुए क्षेत्रों में से एक है और पुरानी दिल्ली के रूप में जाना जाता है. शाहदरा जिले का गठन 2012 में हुआ था (Shahdara Formation). 

शाहदरा में दो नगरपालिका परिषद क्षेत्र- शाहदरा उत्तर (Shahdara North) और शाहदरा दक्षिण (Shahdara South) शामिल हैं (municipal council zones). ये क्षेत्र दिलशाद गार्डन (Dilshad Garden), दिलशाद कॉलोनी (Dilshad Colony) और ताहिरपुर (Tahirpur), प्रीत विहार (Preet Vihar), भजनपुरा (Bhajanpura) और यमुना विहार (Yamuna Vihar) जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से घिरे हैं.

उर्दू में, शाहदरा का अर्थ है "राजाओं का द्वार" होता है और इस नाम की उत्पत्ति दो फारसी के दो शब्दों से हुआ है- शाह का अर्थ है "राजा" और दारा का अर्थ होता है एक दरवाजा या प्रवेश द्वार. शाहदरा की स्थापना एक मुगल बादशाह ने की थी (Shahdara Name Derived from).

शाहदरा कई धार्मिक स्थलों का स्थान है. शाहदरा मेट्रो स्टेशन के पास श्री साई सरनाम मंदिर, छोटा बाजार क्षेत्र में पुराना चर्च. कबीर नगर की शरणार्थी पुनर्वास कॉलोनी के पास गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क में आर्य समाज मंदिर, सुभाष पार्क में जनार्दन मंदिर और कीर्ति मंदिर, हनुमान रोड पर हनुमान मंदिर. कुछ अन्य छोटे मंदिर और मस्जिदें भी हैं (Religious Places in Shahdara).
 

और पढ़ें

शाहदरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement