scorecardresearch
 
Advertisement

शाहिद मंजूर

शाहिद मंजूर

शाहिद मंजूर

शाहिद मंजूर, राजनेता

शाहिद मंजूर (Shahid Manzoor, Politician) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह समाजवादी पार्टी के सदस्य है (Shahid Manzoor SP Leader) और उत्तर प्रदेश के किठौर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत कर उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के सदस्य हैं (Shahid Manzoor MLA Kithore).

2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 Result) में शाहिद ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सत्यवीर त्यागी (Satyavir Tyagi) को 2,180 मतों से हराया. 10 मार्च को आए नतीजों में शाहिद मंजूर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,07,104 वोट मिले (Shahid Manzoor Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 1,06,791 (Shahid Manzoor EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 313 थी (Shahid Manzoor Postal Vote). उन्हें 42.19 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Shahid Manzoor Vote Percent). 

शाहिद मंजूर का जन्म 1 दिसंबर 1955 उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut UP) जिले में हुआ था (Shahid Manzoor Age). उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है (Shahid Manzoor Education). उनके पिता मंजूर अहमद 5 बार विधायक रह चुके हैं. उनका परिवार 1960 के दशक से राजनीति से जुड़ा हुआ है (Shahid Manzoor Family). 

उनकी शादी गुलनाज शाहिद से हुई (Shahid Manzoor Wife), जिनसे उन्हें 6 बच्चे हुए (Shahid Manzoor Children). उनकी बेटी अदीबा की ऋषिकेश में राफ्टिंग के दैरान 10 मई 2015 को गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई थी. उनका शव 11वें दिन ऋषिकेश के किला बैराज में बरामद हुआ था (Shahid Manzoor Daughter Death).
 

और पढ़ें

शाहिद मंजूर न्यूज़

Advertisement
Advertisement