scorecardresearch
 
Advertisement

शैतान | फिल्म

शैतान | फिल्म

शैतान | फिल्म

अलौकिक फिल्म 'शैतान' (Shaitaan) में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन ने अभिनीय किया है. यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रोमांच से भरे इस फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी को जारी किया गया था.

फिल्म की कहानी में कबीर और उसके परिवार की वीकेंड की मौज-मस्ती कैसे एक बुरे सपने में बदल जाती है, दिखाया गया है. वे एक मिलनसार लेकिन रहस्यमय अजनबी को अपने घर में आने देते हैं और इसके बाद काले जादू के भयावह घटनाएं शुरु होती हैं.

जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, शैतान रोमांच से भरा हुआ है. इसके निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं और विकास बहल इसके निर्देशक हैं. 

और पढ़ें

शैतान | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement