scorecardresearch
 
Advertisement

शामली

शामली

शामली

शामली

शामली (Shamli) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है और इस जिले का मुख्यालय यहीं है. यह सहारनपुर मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,167 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

शामली जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) और पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Assembly Constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक शामली की जनसंख्या (Shamli Population) 13 लाख से ज्यादा है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1125 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 878 है. यहां की 53.89 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. शामली शहर में पुरुष 86.21 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 73.70  फीसदी है (Shamli City Literacy).

शामली का इतिहास महाभारत काल से देखने को मिलता हैं. शालिभवन शब्द का उल्लेख महाभारत में किया गया है, माना जाता है कि यह शामली का प्राचीन नाम हो सकता है. एक किंवदंती के अनुसार, शामलीं वह स्थान है, जहां कृष्ण ने महाभारत युद्ध को टालने के अपने अंतिम प्रयास के लिए जाते हुए रात्रि होने पर विश्राम किया था. यह छोटा सा नगर हनुमान टीला के लिए भी प्रसिद्ध है, जो महान योद्धा भीम द्वारा बनाया गया था (History).

महाभारत काल में शामली 'कुरु' क्षेत्र का हिस्सा था. यह आजादी के समय अविभाजित पंजाब से सटा था. 1957 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय विद्रोह यहां भी हुआ लेकिन विद्रोह दबा दिया गया इसी के निकट ऊन नगर है जिस पर कभी हूणों ने आक्रमण किया था.

और पढ़ें

शामली न्यूज़

Advertisement
Advertisement