scorecardresearch
 
Advertisement

शांति धारीवाल

शांति धारीवाल

शांति धारीवाल

शांति धारीवाल, राजनेता 

शांति कुमार धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) राजस्थान के एक भारतीय राजनेता हैं. वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. धारीवाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress Party) के सदस्य के रूप में कोटा उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Shanti Dhariwal constituency). वह राजस्थान की 11वीं, 13वीं और 15वीं विधान सभा के सदस्य भी हैं. उन्होंने 1984-89 में कोटा के संसद सदस्य के रूप में भी कार्य किया है.

शांति धारीवाल का जन्म 29 अक्टूबर 1943 को राजस्थान के कोटा जिले में उनके पिता रिखवचंद धारीवाल के यहां हुआ था (Shanti Dhariwal age). उन्होंने 1964 में बीए किया और 1966 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली. (Shanti Dhariwal education). उनकी पत्नी का नाम कोमल धारीवाल है (Shanti Dhariwal wife).

धारीवाल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर में कोटा उत्तर से तीन बार विधायक और कोटा लोकसभा से एक कार्यकाल के लिए संसद सदस्य रहे हैं. 2018 में, उन्होंने राजस्थान विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रह्लाद गुंजाल को हराया था. दिसंबर 2018 में, उन्होंने शहरी विकास और आवास विभाग, कानून और संसदीय मामलों के विभागों के लिए कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली (Shanti Dhariwal ministry).
 

और पढ़ें

शांति धारीवाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement