scorecardresearch
 
Advertisement

शरद पवार

शरद पवार

शरद पवार

शरद पवार, राजनेता

शरद गोविंदराव पवार (Sharad Govindrao Pawar) एक बड़े राजनेता हैं, जिनके पास महाराष्ट्र की क्षेत्रीय राजनीति का महारत है. वह 1999 में स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा NCP) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं (Founder and President of the Nationalist Congress Party, NCP). पवार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) से अलग होने के बाद से राज्य सभा में एनसीपी की अगुवाई करते हैं. 

अपने लंबे राजनैतिक कार्यकाल में, वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) रहने के अलावा केंद्र में रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री (Minister of Defence and Minister of Agriculture) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. पवार 3 अप्रैल 2014 से संसद में राज्य सभा के सदस्य हैं. 
  

शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था (Date of Birth). वह गोविंदराव पवार और शारदाबाई पवार के ग्यारह बच्चों में एक हैं (Sharad Pawar family). वह पुणे (Pune) जिला के बारामती  (Baramati) शहर के तेरह सदस्यों वाले बड़े परिवार (Thirteen member family) से आते हैं. शरद पवार के सबसे बड़े भाई वसंत राव (Vasant Rao) की भूमि विवाद में हत्या हो गई थी. प्रताप पवार (Pratap Pawar) उनके छोटे भाई हैं. पवार ने पढ़ाई बृह्न महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे से की है (Brihan Maharashtra College of Commerce (BMCC).

उन्हें यशवंतराव चव्हाण का शागिर्द (protégé of Yashwantrao Chavan) माना जाता है, वे राजनीति में बेहद कम उम्र में, 1956 में, गोआ की स्वतंत्रता के लिए प्रवरनगर में प्रदर्शन ( Goa independence in Pravaranagar in 1956) करते हुए आए, जिसके बाद वे 1962 में पूना जिला यूवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने (president of Poona district youth Congress in 1962).

शरद पवार ने 1 अगस्त 1967 को टेस्ट क्रिकेटर सदाशिव शिंदे की बेटी प्रतिभा से शादी की (Sharad Pawar Wife). उनकी एक बेटी सुप्रिया सूले (Daughter Supriya Sule) हैं. राजनीति के अलावा वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई BCCI) के अध्यक्ष रह चुके हैं. साल 2017 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @PawarSpeaks है और फेसबुक पेज का नाम @PawarSpeaks है. वे इंस्टग्राम पर  @PawarSpeaksयूजरनेम से एक्टिव हैं.

और पढ़ें
Follow शरद पवार on:

शरद पवार न्यूज़

Advertisement
Advertisement