scorecardresearch
 
Advertisement

शेयर बाजार

शेयर बाजार

शेयर बाजार

शेयर बाजार

एक शेयर बाजार (Share Market), इक्विटी बाजार, या शेयर बाजार शेयरों के खरीदारों और विक्रेताओं का एकत्रीकरण है, जिन्हें शेयर भी कहा जाता है. य़ह व्यवसायों पर स्वामित्व के दावों का प्रतिनिधित्व करता है. 

इनमें सार्वजनिक स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध प्रतिभूतियां शामिल हो सकती हैं. साथ ही, स्टॉक जो केवल निजी तौर पर कारोबार किया जाता है, जैसे निजी कंपनियों के शेयर जो इक्विटी क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेशकों को बेचे जाते हैं. निवेश आमतौर पर निवेश की रणनीति को ध्यान में रखकर किया जाता है (Invest in Share Market).

स्टॉक को उस देश द्वारा वर्गीकृत किया जा सकता है जिस देश में कंपनी का अधिवास होता है. नेस्ले (Nestle) और नोवार्टिस  (Novartis) स्विट्जरलैंड में का शेयर बाजार हैं और वह छह स्विस एक्सचेंज (Swiss Exchange) में कारोबार करता है. हालांकि शेयरों को अन्य देशों में एक्सचेंजों पर भी कारोबार किया जा सकता है.

और पढ़ें

शेयर बाजार न्यूज़

Advertisement
Advertisement