scorecardresearch
 
Advertisement

शार्क टैंक इंडिया

शार्क टैंक इंडिया

शार्क टैंक इंडिया

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) एक हिंदी बिजनेस रियलिटी टेलीविजन सीरीज है (Business Reality Show). यह सीरीज सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होती है. यह शो अमेरिकी शो शार्क टैंक (Shark Tank America) की इंडियन फ्रेंचाइजी है. यह उद्यमियों को निवेशकों यानी शार्क के एक पैनल के सामने एक बिजनेस प्रजेंटेशन दिखाता है, जो तय करते हैं कि उनकी कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं.

इस शो में संभावित निवेशकों का एक पैनल है, जिसे "शार्क्स" कहा जाता है, जो एक व्यवसाय या उत्पाद के लिए उद्यमियों के बिजनेस आडियाज कोसुनते हैं, जिसे वे अपने बिजनेस में आजमाना चाहते है. अगर निवेशकों का पैनल उनके आडिया से प्रभावित होते हैं, तो फिर वो बाजार में मदद करने और प्रतियोगी के लिए अपने स्वयं के पैसे का निवेश करते हैं (Shark Tank India). इस शो के होस्ट रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) हैं (Shark Tank India Host) और पैनल में अभिनीत, अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, गज़ल अलघ, नमिता थापर, पीयूष बंसल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता और अमित जैन शामिल हैं (Shark Tank India Panel Members). 

और पढ़ें

शार्क टैंक इंडिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement